अमेठी में सरकारी शिक्षक और उनके परिवार की हत्या के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ित परिवार को 38 लाख रुपए की वित्तीय सहायता और अन्य लाभों के दस्तावेज सौंपे। चार लोगों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली भागते वक्त नोएडा के टोल प्लाजा से गिरफ्तार कर लिया था। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और रायबरेली जिले के प्रभारी राकेश सचान ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन फंड से 5 लाख रुपए दिए हैं। इसके साथ ही 33 लाख रुपए का एक और चेक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक घर और 5 बीघा जमीन भी परिवार को आवंटित की गई है।
Post Views: 11