अर्पित सिंह श्रीवास्तव (ब्यूरो प्रमुख)-
अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान से सचिव ने मांगा दस हजार रूपए घूस इसी बात को लेकर बात बढ़ी प्रधान और सचिव में हुआ गाली गलौज।
मामला अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम पंचायत नकटहा से जुड़ा हुआ है। प्रधान महेन्द्र सिंह ने दो पक्के कार्यों का इस्टीमेट बनवाया जिसको फारवर्ड करने के लिए सचिव अभिषेक उपाध्याय ने प्रधान से 10000 रुपए की मांग की प्रधान ने बताया कि वो अस्वस्थ है लखनऊ से इलाज चल रहा है अभी पैसा देने की स्थिति में नहीं हैं इसी बात को लेकर बात बढ़ती चली गई। प्रधान ने बताया कि सचिव ने मेरे पास गूगल पे नम्बर भी भेजा और तत्काल पैसा भेजने की बात कही।लेकिन जब प्रधान ने पैसा नही दिया तो बात और बढ़ी और फिर आज बात इतनी बिगड़ गई की प्रधान और सचिव ने आपस में गाली गलौज कर डाला।
बता दें कि कि जहां उपचुनाव के चलते प्रदेश का मुखिया स्वयं मान मनौव्वल में लगा है की कोई जन प्रतिनिधि नाराज न होने पाए और जिलाधिकारी अविनाश सिंह खुद सभी प्रधानों को लेकर विकास कार्य हेतु कटेहरी ब्लॉक में बैठक कर चुके है ऐसे में उनके कर्मचारी कितनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है ऊपर वाला जाने।