Drishyamindia

अयोध्या पहुंची माधवी लता ने राम लला का किया दर्शन:बोली- जो खुद के कॉम की स्त्री शक्ति की मर्यादा नहीं कर सकते वह सनातन के क्या समझेंगे

Advertisement

तेलंगाना हैदराबाद की चर्चित सनातनी नायिका और भाजपा नेत्री माधवी लता शनिवार को राम लला का दर्शन किया। दर्शन के दौरान वह भावुक नजर आयीं। इसके बाद हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा “जिस प्रकार बाल राम चन्द्र जी ने किसी आयु में कई सारे राक्षसों का वध किया है। सनातन धर्म और भारत का संरक्षण किया प्रभु राम से मैने भी मांगा है कि हमें वहीं शक्ति प्रदान कीजिए जिससे हम भी सनातन के लिए कुछ कर सके। हमारा सौभाग्य है कि हम राम लला का दर्शन कर रहे है। उनके शांति और प्यार भरी शक्ति का दर्शन कर सके। माधवी लता औवेसी के सनातन विरोधी बयान पर पटलवार करते हुए कहा “जो खुद के कॉम की स्त्री शक्ति की मर्यादा नहीं कर सकते वह सनातन के क्या समझेंगे, जब मोदी सरकार गैर हिंदू धर्म की महिलाओं को देवी मानते हुए उन्हें न्याय दिलाते है, तब भी उन्हें पीड़ा होती है, राहुल जैसे लोग भी ऐसे कानून के खिलाफ दिखाई देते है। कलयुग के परशुराम है योगी माधवी लता ने कहा ” देश के चंद लोग ऐसे है, जो मुसलमान नहीं है, केवल धर्म की आड़ में देश को बांटना चाहते है। नफरत फैलाना चाहते है। राहुल मिश्रा की निर्मम हत्या कर दिया जाता है। ऐसे लोगों के लिए यूपी के सीएम कलियुग के परशुराम है। हैदराबाद का नाम भाग्य नगर माधवी लता ने कहा ” भाग्यनगर के नाम से यदि किसी शहर के नाम का भाग्योदय हो जाए, तो उनका नाम बदल देना चाहिए। क्योंकि वहां भुखमरी, और मायूसी के सिवाए कुछ नहीं है। भाजपा नेत्री माधवी लता शुक्रवार को अयोध्या पहुंची थी। हनुमान बाग सेवा संस्थान, वासुदेव घाट में शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित श्री अरबिंदो सम्मान समारोह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े