अयोध्या के रामदासपुर गांव में विद्युत बोर्ड में आ रहे करंट की चपेट में आने से किशोर झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां मौजूद डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तारून थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी राघव राम का 17 वर्षीय बेटा अरुण कुमार वर्मा घर के अंदर विद्युत बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था। बोर्ड में आ रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बचाया। आनन फानन में किशोर को बेहोशी हालत में इलाज करने के लिए सामुदायिक तारुन ले गए। जहां मौजूद डॉक्टर ननकू राम ने किशोर को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग सीएचसी पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि किशोर पढ़ने में बहुत अच्छा था। किशोर की मां रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने दी।
