अयोध्या के विद्युत वितरण खंड से जुड़े 3,500 बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया है। इन उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं किया गया है। इसलिए विद्युत विभाग ने अब इन उपभोक्ताओं को आरसी जारी कर कार्रवाई करने का फैसला किया है। विद्युत वितरण खंड मिल्कीपुर से जुड़े 3500 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग अब आरसी जारी कर कार्रवाई करेगा। इन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करीब 15 करोड़ रूपये से ज्यादा का बकाया है। जिसकी वसूली के लिए विभाग ने कई बार नोटिस दिया। उसके बाद भी उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। विद्युत विभाग 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बिजली बिल जमा न करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं पर अब आरसी जारी कर कार्रवाई करेगा। उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने का निर्णय
मिल्कीपुर विद्युत वितरण खंड से जुड़े ऐसे 3500 उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने को लेकर कई बार नोटिस जारी किया। लेकिन उपभोक्ताओं ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहीं जांच अभियान के दौरान ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया। इसके बाद भी बिल जमा करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। विद्युत उपभोक्ताओं को जब एक मुफ्त समाधान योजना के दौरान भी बताया गया था तो जो बड़े बकायेदार थे, उनके द्वारा बिल नहीं जमा किया गया। कैंप के माध्यम से भी लोगों को बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किया जाता रहा। लेकिन उन्हें कोई असर नहीं पड़ रहा था। कई बार विभाग की ओर से नोटिस के बाद भी जब संबंधित उपभोक्ताओं ने बिल नहीं जमा किया गया तो अब बिजली विभाग ने संबंधित उपभोक्ताओं को आरसी जारी करने का निर्णय लिया है। उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि 50000 हजार रुपए के ऊपर वाले बकायेदारों को आरसी भेजी गई है। इसके बाद भी अगर बकाएदार बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो उनके ऊपर अन्य कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें बिल जमा करने के लिए फोन से भी संपर्क कर अवगत कराया जा रहा है।
