नया घाट पुलिस चौकी के पीछे आज दोपहर एक बुलेट में अचानक आग लग गया। मौके पर अयोध्या पुलिस को सूचना दिया गया। स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से पानी लेकर बुलेट पर आग पर काबू पाया गया।घटना के समय बुलेट के पास कई चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े थे। हालांकि बुलेट जल करके खाक हो गया है।पुलिस अचानक हुई इस घटना का पता लगा नहीं रही है।इतने संवेदनशील स्थान पर आग कैसे लगी,यह रहस्य बना हुआ है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि घटना नयाघाट पुलिस चौकी के पास होने से उस पर तुरंत काबू कर लिया गया।हादसा बड़ा होने से बच गया।जला बुलेट अंबेडकर नगर जिले के अहिरौली क्षेत्र के गांव चादंपुर महबूब निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हरिकृष्ण सिंह का है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक घटना के बाद यहां से चला गया है।
Post Views: 17