अलीगढ़ में धूमधाम से दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा और लोग बाजारों में खदीददारी करने के लिए निकलेंगे। ऐसे में बाजारों में आने वाली भीड़ को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था लागू रहेगी। यातायात पुलिस ने इसके लिए व्यवस्था की है। एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम ने बताया कि डायवर्जन और नो-एंट्री की व्यवस्था 29 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक लागू रहेगी। ऐस में सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक भारी वाहन बाजारों की ओर नहीं जा सकेंगे। वहीं शहर के बाहर से आने वाले वाहनों को भी दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया जाएगा। यूं रहेगा बाहरी डायवर्जन (सुबह 7 से रात 11 बजे तक) – बोनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर की तरफ आने वाले सभी भारी, कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।यह वाहन बोनेर तिराहा/ओज़ोन सिटी कट से डार्यवर्ट होकर अपने–अपने गन्तव्य को जा सकेगें। -सारसौल चौराहा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी भारी व कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। यह वाहन सारसौल चौराहा से डायवर्ट होकर अपने–अपने गन्तव्य को जा सकेगें। -रामघाट रोड, अतरौली की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी भारी और कामर्शियल वाहन क्वार्सी चौराहे से प्रतिबन्धित रहेगें । यह वाहन क्वार्सी चौराहा से डायवर्ट होकर अपने-अपने गन्तव्य को जा सकेगें। -मथुरा की तरफ से सासनी गेट चौराहा होकर शहर की ओर आने वाले सभी भारी, कामर्शियल वाहन सासनीगेट चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन मथुरा रोड मथुरा पुल के नीचे से नयें बाईपास पर डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेगें। -आगरा की तरफ से सासनीगेट चौराहा होकर शहर की ओर आने वाले सभी भारी व कामर्शियल वाहन सासनी गेट चौराहे की ओर प्रतिबन्धित रहेगें।यह वाहन आगरा रोड आगरा पुल के नीचे से नये बाईपास पर डायवर्ट होकर अपने–अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
यूं रहेगा आंतरिक डायवर्जन (दोपहर 12 से रात 11 बजे) सेन्टर प्वाइंट बाजार की ओर सभी ई-रिक्शा, टेम्पों, चार पहिया वाहनों का प्रवेश सेन्टर प्वाइंट क्षेत्र में निम्न स्थानों से प्रतिबन्धित रहेगा । (1)- स्टेट बैंक तिराहा से सेंटर प्वाइंट की तरफ (2)- मधेपुरा तिराहा से सेंटर प्वाइंट की तरफ (3)- मैरिस रोड चौराहा से सेंटर प्वाइंट की तरफ (4)- मेट्रो शोरूम कट से सेंटर प्वाइंट की तरफ (5)-गांधी-आई तिराहा से सेन्टर प्वाइंट की तरफ (6)-अतरौली-अड्डा रामघाट रोड से सेन्टर प्वाइंट की तरफ यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था (1)- मधेपुरा तिराहा रेलवे स्टेशन के पास रिजर्वेशन काउन्टर वाले परिसर में (2)- मैरिस रोड चौराहा से कैलानगर चौराहा तक सड़क के किनारे दोनों ओर (3)- एसबीआई तिराहा के पास रेलवे लाइन की तरफ सड़क किनारे महावीर गंज बाजार/रेलवे रोड बाजार सभी ई-रिक्शा, टेंपो, चार पहिया वाहनों का प्रवेश महावीर गंज बाजार और रेलवे रोड बाजार में निम्न स्थानों से प्रतिबन्धित रहेगा । (1) बारह द्वारी प्रथम से महावीर गंज की तरफ (2) बारहद्वारी द्वितीय से महावीरगंज की तरफ (3) सब्जी मण्डी चौराहे से महावीरगंज की तरफ (4) अब्दुल करीम चौराहा से महावीर गंज की तरफ (5) मीरूमल चौराहा से सब्जी मण्डी चौराहा ऊपर कोट की तरफ (6) मदारगेट तिराहा से फूल चौराहा की तरफ (7) मामूभांजा तिराहा से मीरूमल चौराहा की तरफ (8) कवरकुत्ता तिराहा से मीरूमल चौराहा की तऱफ (9) सासनीगेट चौराहे से जयगंज की ओर (10) नगर निगम वर्कशाप चौराहे से फायर सर्विस वाले तिराहे से गूलर रोड तथा रघुवीरपुरी की तरफ (11) मसूदाबाद तिराहे से जमीराबाद चौराहे की ओर (12) रसलगंज चौराहे से मलखान सिंह अस्तपाल की ओर (13) देहलीगेट चौराहे से कनवरीगंज की ओर यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था -क्वार्सी चौराहे के निकट सर्किट हाउस की ओर बी.आर गार्डन की बाउन्ड्री वाल के सहारे -अहिल्याबाई होल्कर जिला स्टेडियम के बाउन्ड्री वाल के सहारे रामघाट रोड पर -टाइगर लॉक की बाउन्ड्री वाल के सहारे जीटी रोड पर -तहसील भवन व नुमाइश ग्राउन्ड की बाउन्ड्री वाल के सहारे जीटी रोड पर -तहसील भवन के निकट एएमयू सिटी हाईस्कूल के बाउन्ड्री वाल के सहारे जीटी रोड पर -जिला पुस्तकालय एवं नौरंगीलाल राजकीय इन्टर कालेज की बाउन्ड्री वाल के सहारे दीवानी न्यायालय के निकट -सेन्ट लुइज़ा स्कूल तहसील तिराहा की बाउन्ड्री वाल के सहारे जीटी रोड पर -बीमा हास्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची की बाउन्ड्री वाल के सहारे आगरा रोड पर -डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा काम्पलेक्स के सामने आगरा रोड पर -पुराना बस स्टैण्ड के सामने कब्रिस्तान की बाउन्ड्री वाल के सामने खैर रोड पर -सीवेज पम्पिंग स्टेशन एवं ए टू जेड की बाउन्ड्री वाल के सामने इगलास रोड पर शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था शहर में निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान गूलर रोड से बारहद्वारी की तरफ , मीरूमल से बारहद्वारी की तरफ, अब्दुल करीम से मीरूमल की तरफ, मामूभांजा से मीरूमल की तरफ, कवरकुत्ता तिराहे से मीरूमल की तरफ, सासनीगेट चौराहे से कंपनी बाग चौराहे की तरफ, अचल ताल से दुबे पड़ाव की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। नोटः- शहर में नो एन्ट्री समय (सुबह 7 बजे से रात 11 बजे) में भवन निर्माण साम्रगी ले जाने वाले वाहन ट्रक, ट्रैक्टर, डम्फर आदि का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इनका संचालन केवल रात्रि के समय ही हो सकेगा। -एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें। -डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।
