अलीगढ़ की खैर विधानसभा में होने वाले उप चुनावों में सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। खैर विधानसभा के उप चुनाव के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। चुनाव अधिकारियों की जांच में सभी प्रत्याशियों के पर्चे दुरुस्त पाए गए। पर्चे सही मिलने के बाद अब नाम वापसी का इंतजार किया जा रहा है। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 30 अक्टूबर को दोपहर तक नाम वापसी होने के बाद ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। धनीपुर मंडी चुनाव तक हुई अधिग्रहित खैर विधानसभा के उप चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी. ने धनीपुर मंडी को अधिग्रहित कर लिया है। 23 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक धनीपुर मंडी प्रशासन की निगरानी में रहेगी और यही से चुनावी गतिविधियां की जाएंगी। मतदान की प्रक्रिया 13 नवंबर को होनी है। जिसके लिए 12 नवंबर को धनीपुर मंडी से ही पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। खैर विधानसभा क्षेत्र में कुल 263 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 426 मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) बनाए गए हैं। इन सभी के लिए कुल 426 पोलिंग पार्टियों को पूरी सुरक्षा के साथ रवाना किया जाएगा। अभी तक कुल 6 प्रत्याशी हैं मैदान में खैर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से सुरेंद्र दिलेर उर्फ दीपक दिलेर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ पहल सिंह और सपा-कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी डॉ चारूकेन ने अपना नामांकन जमा कराया है। इनके अलावा तीन और प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। इसमें आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से नितिन कुमार, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से विपिन कुमार और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेंद्र कुमार धनगर ने नामांकन भरा है। सभी ने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पत्र जमा कराया है। इनकी जांच सोमवार को की जाएगी।
