Drishyamindia

आगरा में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी:लक्ष्मी-गणेश की सोने की मूर्ति समेत कई जेवरात चोरी, तिजोरी न टूटने पर बचा थोड़ा सामान

Advertisement

ताज नगरी आगरा के थाना ताजगंज में आगरा देवी रोड पर देवरी चौराहे पर श्री खाटू श्याम जी ज्वैलर्स की दुकान है। रात में चोरों ने दीवार काटकर दुकान में सेंध लगा दी। दुकान में करवा चौथ के लिए रखे दो डिब्बे बिछुए और लक्ष्मी पूजन की मूर्ति के साथ-साथ सोने के आभूषण ले गए। थाना एम एम गेट के मोती कटरा के रहने वाले विक्रम वर्मा ने बताया है कि उनकी देवरी में चौराहे पर श्री खाटू श्याम जी ज्वेलर्स की दुकान है। रात को दुकान बंद करके घर को गए थे। शनिवार की सुबह उनके पास दुकान में चोरी होने की सूचना पड़ोसी दुकानदार के द्वारा दी गई। मौके पर आकर देखा तो दुकान के अंदर चोरों ने सब कुछ खंगाल डाला। तिजोरी का ताला न टूटने पर बचा सामान
दुकान स्वामी विक्रम ने बताया है कि लगभग ढाई किलो चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति ले गए। साथ ही सोने के 5 तोले की बाली और कटिंग रखी थी। जिसको चोर पूरी तरह से साफ कर गए। लेकिन तिजोरी के अंदर रखा सामान बच गया। क्योंकि उसका ताला नहीं टूटा। दुकान स्वामी ने बताया है कि चोरों ने पीछे से दीवार में सेंध लगाई थी। साथ ही तिजोरी को काटने का काफी प्रयास किया। लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली। दुकान पर पहुंचते ही पीड़ित विक्रम वर्मा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर जानकारी दी। सूचना पर थाना ताजगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों को तलाश करने की बात कही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े