Drishyamindia

आगरा में रील बना रहे युवक की गर्दन कटी:तीसरी मंजिल पर डांस का कर रहा था स्टेप, जाल से सिर हुआ धड़ से अलग

Advertisement

आगरा में रील बनाने के चक्कर में नमक की मंडी स्थित जौहरी प्लाजा में एक युवक जाल से नीचे गिर गया। लोहे का जाल युवक की गर्दन पर गिरा। बताया जा रहा है कि इससे युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। युवक जौहरी प्लाजा में काम करता है। वो अपने साथियों के साथ दुकान खोलने पहुंचा था। इस दौरान सभी युवक रील बना रहे हैं। एक युवक दुकान का शटर उठा रहा है। एक युवक जाल के पास हाथ में मोबाइल लिए बैठा है। बताया जा रहा है कि युवक स्लो मोशन में रील बना रहा था । रील बनाते समय जाल को उठा रहा था कि चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर गिर गया। लोहे का जाल युवक की गर्दन पर गिरा। जिससे गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर ही हुई युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पूरे बाजार में हड़कंप मच गया है। …………………………….. रील से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… यूपी में कफन ओढ़कर बीच चौराहे पर लेटा युवक:पूरा परिवार ट्रेन से कटा, रील्स बनाकर कमाई 5 लाख रुपए तक; इसलिए रिस्क ले रहे लखीमपुर खीरी में 12 सितंबर को रील बना रहे पति-पत्नी और 2 साल के बेटे की मौत हो गई। पति-पत्नी ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे थे। तभी पीछे से करीब 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन आ गई। पति-पत्नी रील बनाने में इतने मशगूल थे कि कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गए। पढ़िए पूरी खबर… बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे किया…पुलिस ने पकड़ा:झांसी में रील बनाने के लिए किया स्टंट; थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया। यह काम उसने उस वक्त किया, जब दोनों बुजुर्ग साइकिल से सड़क पर जा रहे थे। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के ऊपर स्प्रे किया। बुजुर्गों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े