आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव के निवासी वृद्ध की पोखरी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। इस मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस के साथ-साथ स्थानीय गांव के लोग भी तालाब में पैर फिसलने से मौत की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान रामबचन साहनी 66 पुत्र झगड़ू साहनी के रूप में हुई है। पैर फिसलने की जताई जा रही आशंका गुरुवार को बरडीहा गांव निवासी वृद्ध रामबचन साहनी पुत्र झगरु साहनी गांव के सिवान में ग्राम प्रधान छोटेलाल की पोखरी पर मछली पालन का प्रतिदिन रखवाली करने का कार्य करते थे। रोज की भांति रखवाली करने के लिए बुधवार की रात्रि में गए हुए थे। गुरुवार को दोपहर ग्रामीणों ने पोखरी में शव देखा तो परिजनों को सूचित किया मौके पर पहुंचकर परिजनों ने रौनापार पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं ग्रामीण पोखरी में पैर फिसलने से डूबने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। वहीं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
