Drishyamindia

आजमगढ़ में दो थाना क्षेत्रों में हो रहा था धर्मांतरण:प्रार्थना सभाओं और बीमारी ठीक कराने के नाम पर किया गया था सभाओं का आयोजन, तीन गिरफ्तार

Advertisement

आजमगढ़ जिला प्रशासन भले ही जिले में धर्मांतरण रोकने को लेकर तमाम दावे करता हो पर जिले में धर्मांतरण की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र और महाराजगंज थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। इन प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें ईसाई धर्म अपनाना के फायदे के बारे में बताया गया। प्रार्थना सभाओं और बीमारी ठीक करने के नाम पर हुई इन जनसभाओं में झाड़ फूंक और बीमारियों को ठीक करने की बातें कही गई। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पांडेपुर चौरा में हो रही इस प्रार्थना सभा की शिकायत सराय मंदराज के रहने वाले जीतू सोनकर ने पुलिस से की। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि राजेश कुमार और उनकी पत्नी इंदू बाला के द्वारा कई लोगों को अपने घर के पास इकट्ठा किया गया था। इसके साथ ही प्रार्थना सभा के नाम पर भूत प्रेत बाधा दूर करने के साथ-साथ पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म अपने की बात कही जा रही थी। पुलिस के पहुंचने पर बनाया बर्थडे का बहाना मामले की जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बर्थडे का बहाना बनाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। इसके बाद हिंदू संघा धन के पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे इसके बात पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं देर रात जिले के एसपी हेमराज मीणा ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। SP बोले जांच में जुटे दो क्षेत्राधिकारी इस बारे में जिले के एसपी हेमराज मीणा ने देर रात बताया कि इस मामले में कंधरापुर थाना क्षेत्र से दो आरोपियों राजेश कुमार और उसकी पत्नी इंदु बाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि महाराजगंज थाना क्षेत्र से अमरनाथ राजभर को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश धर्म विरूद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही इस मामले की भी जांच की जा रही है। कब से धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए सीओ सगड़ी और सीओ सिटी को जांच सौंपी गई। इनको कहां से संरक्षण मिल रहा था। इसके साथ ही कहां से फंडिग हो रही थी। यह आरोपी झांड़-फूंक और बीमारियों को ठीक करने के बहाने ईसा मसीह की पुस्तकें वितरित कर रहे थे। एसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े