आजमगढ़ में मोहम्मदपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अर्टिगा कार का टायर फट गया। टायर फटने के बाद तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। इस हादसे में कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। अचानक फट गया टायर सिधावाले थाना क्षेत्र के सम्मोपुर के रहने वाले अमन सिंह, निखिल सिंह, राजेश यादव सहित सात लोग अर्टिगा कार में सवार होकर मुबारकपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अचानक मुबारकपुर के पास तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। कार का टायर फटते ही कार बेकाबू हो गई। सीधे जाकर बिजली के पोल में टकराई। कार की टक्कर होते ही चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आस पास के लोगो की मदद से सभी गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या ने स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
