Drishyamindia

आज धनतेरस से मेरठ में रूट डायवर्जन:देखकर निकलें, दिवाली तक शहर के कई मार्केट में नहीं ले जा सकेंगे वाहन

Advertisement

मेरठ में आज धनतेरस से दिवाली तक कई जगहों पर रूट डायवर्जन रहेगा। रूट डायवर्जन सुबह 7 बजे से रोजाना रात के 2 बजे तक लागू रहेगा। कई मार्केट में वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- आज 29 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से लागू हुए डायवर्जन में दिल्ली-गाजियाबाद रूट की रोडवेज बसें परतापुर इंटरचेंज से एनएच-58 होकर रोहटा रोड, रेलवे ओवर ब्रिज, कैंट में सैनिक अस्पताल के पास से मुड़कर मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर भैसाली बस अड्डे पहुंचेंगी। इसी रास्ते से वापस जाएंगी। सोहराब गेट बस अड्डे की रोडवेज बसें, जिन्हें भैसाली बस अड्डे आना है, वह गांधी आश्रम चौराहे से हंस चौराहा, सूरजकुंड पुलिया, साकेत चौराहा, बाउंड्री रोड होकर जीरोमाइल चौराहा से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर होकर वेस्ट एंड रोड पर एसडी सदर के सामने से होते हुए बस अड्डे तक पहुंचेंगी। बिजनौर-मुजफ्फरनगर की बसों का भी बदला रूट
हरिद्वार, मुजफ्फरनगर और बिजनौर की रोडवेज बसें जादूगर चौराहा से रजबन बाजार, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर, वेस्ट एंड रोड एसडी सदर के सामने से भैसाली बस अड्डे आएंगी। यह बसें औघड़नाथ मंदिर, मूक बधिर स्कूल, मेरठ गर्ल्स पब्लिक स्कूल, गुरु तेग बहादुर के सामने से जली कोठी होकर बस अड्डे आ सकेंगी। ऐसे ही वापसी आएंगी। बाहरी रूटों पर यह है व्यवस्था टीआई विनय कुमार शाही ने बताया- मुजफ्फरनगर व रुड़की के ऐसे वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ आना-जाना है, वह जीरोमाइल चौराहे से कमिश्नर आवास, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी रोड, तेजगढ़ी से होते हुए जाएंगे। गढ़-मुरादाबाद के भारी वाहनों को मुजफ्फरनगर, शामली व बागपत आने-जाने के लिए तेजगढ़ी चौराहा से कमिश्नर आवास, जीरोमाइल होकर जाना होगा।
एल ब्लॉक से हापुड़ अड्डा की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। ऐसे वाहन तेजगढ़ी होकर जाएंगे।
बागपत के भारी वाहन जिन्हें गढ़, मुरादाबाद व हापुड़ जाना है, वह बागपत रोड फुटबॉल चौराहा से बिजली बंबा बाइपास होते हुए जाएंगे।
बच्चा पार्क से बेगमपुल पर कोई वाहन नहीं जाएगा। यहां से सभी भारी वाहन खैरनगर और कमिश्नरी चौराहा होते हुए जाएंगे।
बेगमपुल से बच्चा पार्क तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
गंगानगर में शिवचौक से बाजार की ओर सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
मलियाना पुल के नीचे (किशनगंज) यू-टर्न तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
शारदा रोड पर ब्रह्मपुरी चौराहा, प्याऊ चौराहा, सर्राफा बाजार, वैली बाजार, लाला का बाजार में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
घंटाघर से वैली बाजार की ओर सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
आबूलेन बाजार में सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े