Drishyamindia

ईगल और बिच्छू गैंग के बीच हुआ था विवाद:कानपुर में मादक पदार्थ बिक्री को लेकर नहीं बल्कि वर्चस्व को लेकर चले थे बम, हुई थी फायरिंग

Advertisement

कानपुर के लालबंगला में मादक पदार्थ को लेकर बमबाजी और फायरिंग की घटना दरअसल मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर नहीं बल्कि वर्चस्व को लेकर हुई थी। जिसमें ईगल और बिच्छू गैंग के सदस्य आमने सामने आ गए थे। पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ है। वहीं सीसी टीवी फुटेज से पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शातिर ईगल गिरोह के सरगना गौरव जैन का जन्मदिन होने पर उसने तमंचे से फायरिंग की थी। डीसीपी और एडीसीपी ने गुरुवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। लाल बंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में बुधवार रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग व बमबाजी हुई थी। जिससे दहशत के चलते दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर दी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। गुरुवार सुबह डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में काजीखेड़ा निवासी गौरव जैन नाम का सामने आया है। जो जन्मदिन की पार्टी मनाने के दौरान तमंचे से फायरिंग कर रहा था। बताया जा रहा है कि गौरव जैन ईगल गैंग का सरगना है जबकि दूसरे पक्ष के लोग बिच्छू गैंग के सदस्य हैं। पूर्व में इन दोनाें गैंगों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है। गौरव जैन के खिलाफ चकेरी थाने में पहले से मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई मामले भी दर्ज हैं। दोनों गैंग में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर पहले भी कई बार विवाद भी हो चुका है। मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जन्मदिन पार्टी मनाने के दौरान सीसी फुटेज में गौरव जैन नाम का युवक तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है। उसकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा। साथ ही उसके साथियों को भी चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा। देईमार बम फेंका था शातिरों ने डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिरों ने देईमार बम फेंका था। तीन बम मौके से बरामद हुए। डीसीपी के मुताबिक यह आतिशबाजी के काम आते हैं। डीसीपी ने कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े