Drishyamindia

ई-रिक्शा चालक और मालिकों का हो रहा सत्यापन:फर्रुखाबाद में रिक्शा पर डलवाए जा रहे कोड नंबर, 3 हजार रिक्शा हैं रजिस्टर्ड

Advertisement

फर्रुखाबाद एआरटीओ कार्यालय में करीब 3000 ई रिक्शा पंजीकृत हैं। जबकि जिले में इससे अधिक ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ते हैं। इससे आए दिन जाम की समस्या भी बनती है। वहीं ई रिक्शा को लूट की घटनाएं होती हैं। इसी को लेकर यातायात पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। जहां चालक और मालिक का पुलिस सत्यापन कर रही है। इसके अलावा ई-रिक्शा पर आगे और पीछे कोड नंबर डाला जा रहा है। जिले में यहां के ई रिक्शा चालकों के अलावा दूसरे जिलों के भी लोग यहां आकर ई रिक्शा का संचालन करते हैं। जिले में ई रिक्शा लूटने सहित अन्य घटनाएं हुईं हैं। इनको रोकने के लिए यातायात विभाग ने पहल की है। इसके तहत जनपद के पंजीकृत सभी ई रिक्शा पर कोड नंबर डाले जा रहे हैं। रिकार्ड में किया जा रहा दर्ज
वहीं आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से सत्यापन करके रिकार्ड में दर्ज किया जा रहा है। जिससे अगर कोई घटना हो तो उसका कोड नंबर के आधार पर पता चल सके। यातायात प्रभारी ने सभी से अपील की है कि वह ई रिक्शा पर कोड नंबर अवश्य डलवाए। अब तक करीब 1100 ई रिक्शा पर नंबर डलवाए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े