उन्नाव। थाना बांगरमऊ क्षेत्र में गौतस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गोंवश की हत्या करने का आरोप है कि वह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। मुठभेड़ में गुल्लू के पैर में गोली लगी। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दिनेश की बगिया में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। यह घटना गंजमुरादाबाद क्षेत्र के पढ़ियाना इलाके की है। जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस को गोवंश के शव के अवशेष मिलने की सूचना दी थी। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरासिया व थाना बांगरमऊ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में गुल्लू का नाम आया पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि गोवंश की हत्या गुल्लू उर्फ इलियास ने की थी। गुल्लू का नाम इस तरह की घटनाओं में पहले भी आ चुका था। वह मूल रूप से गंजमुरादाबाद थाना बांगरमऊ का निवासी है। लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध रूप से गोकशी के काम में लिप्त था। आम के बाग में घेराबंदी की गुल्लू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष योजना बनाई। इस दौरान पुलिस टीम ने थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत फतेहपुर खालसा में सुरेन्द्र कश्यप के आम के बाग में घेराबंदी की। इस जगह पर पुलिस को गुल्लू की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस जब घेराबंदी कर रही थी। तभी गुल्लू ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ के बाद हो सकी गिरफ्तारी
मुठभेड़ के दौरान गुल्लू ने पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में गुल्लू के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गुल्लू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, और दो छुरी बरामद की। गुल्लू उर्फ इलियास लंबे समय से गोकशी और अन्य अपराधों में लिप्त था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को इस क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों में कमी की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि गुल्लू पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के मनोबल को भी झटका लगेगा। बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरासिया ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की दृढ़ता और तत्परता का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार सक्रिय है और ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।