उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट न पहनने के कारण उनकी चोटें और भी गंभीर हो गईं। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हूसेपुर गांव के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव के रहने वाले बुलाकी (20), अखिलेश (28) और कमलेश (32) बाइक से बांगरमऊ से अपने गांव लौट रहे थे, जब उनकी तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के समय बुलाकी बाइक चला रहा था, और तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनकी चोटें ज्यादा गंभीर हो गईं। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि बुलाकी की बाइक तेज गति में थी और हूसेपुर गांव के पास उसे बिजली का खंभा दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते बाइक सीधे खंभे से टकरा गई। जोरदार टक्कर के कारण तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के पहुंचने के बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई। डॉक्टरों के मुताबिक, तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है। बांगरमऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनने के कारण हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल युवकों के परिवार वालों को दे दी है और मामले की जांच जारी है।
