उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली करदहा मार्ग पर छत्रपालखेड़ा गांव के पास देर रात एक बाइक दुर्घटना में 21 वर्षीय नंद किशोर की मौत हो गई और उसका साथी आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक संदाना से हिलौली स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे। संदाना गांव निवासी रामलाल का बेटा नंद किशोर और रामपुर गांव के सुद्धू का बेटा आशीष देर रात बाइक पर सवार होकर हिलौली जा रहे थे। छत्रपालखेड़ा गांव के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में नंद किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मौरावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। आशीष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक नंद किशोर चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसकी मां रामलली, पत्नी किरन, पांच वर्षीय बेटी रिद्धी और भाइयों लक्षमण, दीपू, घनश्याम समेत परिवार के अन्य सदस्य शोक में डूबे हुए हैं।
