उन्नाव के बारासगवर थाना अंतर्गत घड़ेवा गांव में जमीन पर सो रही 7 वर्षीय बच्ची को सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कर्मी घड़ेवा गांव निवासी बुधवान की 7 वर्षीय की बेटी शिवानी घर के कमरे में जमीन पर सो रही थी। इसी दौरान सांप ने डस लिया। इसके बाद सांप शिवानी के बगल में सो रही उसकी मां पर चढ़ गया। इससे उसकी मां की नींद खुल गई। चीख सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और सांप को पीट-पीटकर मार डाला। शिवानी की तबीयत खराब होती देख उसे जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को एंटी वेनम का इंजेक्शन दिया। पर इसके बाद भी शिवानी की तबीयत बिगड़ती रही। डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही शिवानी ने दम तोड़ दिया।अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतका एक भाई दो बहन में सबसे बड़ी थी। उसका पिता लुधियाना में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।
