Drishyamindia

एक्स्ट्रा क्लास रूम-बाउंड्रीवाल का BSA ने किया लोकार्पण:गाजीपुर में बोले-विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आधारभूत संरचना जरूरी

Advertisement

गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय अगस्ता का अतिरिक्त क्लास रूम और चाहरदीवारी का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुनियादी ढांचे का महत्व लोकार्पण के बाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की आधारभूत संरचना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए यह अति आवश्यक है। उन्होंने स्थानीय ग्राम प्रधान का सहयोग सराहते हुए बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इसके साथ ही, उन्होंने जनपद को निपुण बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। बीएसए ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रांगण में हरिशंकरी का पौधा भी लगाया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, पूर्व प्रधान प्रमोद कुशवाहा, न्याय पंचायत के शिक्षक सुशील गुप्ता, अशोक शर्मा, जयप्रकाश कुशवाहा, घनश्याम और ऋतू श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत सिंह ने कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े