Drishyamindia

एक घर में 3 साल के अंदर 3 बार चोरी:दीवार काटकर अंदर घुसे थे चोर, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य शैली पर उठाया सवाल

Advertisement

महराजगंज में शिकारपुर चौकी की कोदईला में बीते तीन वर्षों से एक ही घर में लगातार तीसरी बार चोरी की घटना सामने आई है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रामवती (75), पत्नी स्वर्गीय राम औतार, जो घर में अकेली रहती हैं। उनके घर में चोरों ने फिर से धावा बोला। चोरों ने घर की दीवार में नकब काटकर 5 थान सोने-चांदी के जेवरात और 10 जोड़ी कपड़े चोरी कर लिए। शिकारपुर चौकी से यह गांव महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, फिर भी लगातार चोरी की घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश है। बीती रात, जब यह घटना हुई, तब रामवती अपने घर के दरवाजे पर सो रही थीं। चोरों ने दीवार में दो जगह नकब काटी और सामान लेकर फरार हो गए। रामवती को कान से सुनाई नहीं देता, इसलिए चोरी के समय उन्हें किसी भी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी। सुबह जब रामवती राशन कार्ड निकालने के लिए अलमारी खोलने गईं, तो घर के बिखरे कपड़े और दीवार में कटा हुआ नकब देखकर चीख-चीख कर रोने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। रामवती देवी के प्रार्थना पत्र को प्राप्त कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। रामवती के दो बेटे और अन्य परिवार के लोग हैं, लेकिन वो अकेले ही अपने घर में रहती हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ ग्रामीणों को बल्कि पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण अब पुलिस से जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े