झांसी में ग्वालियर से बच्ची का अपहरण कर ले जा रहे युवक को ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई ने पकड़ा है। एक साल की बच्ची को अपहरण कर आरोपी उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा ले जा रहा था। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। 7 घटना गुरुवार की बताई जा रही है। ट्रेन नंबर 18478 पुरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस ग्वालियर रुकी तो यहां से एक युवक एक साल की बच्ची के साथ थर्ड एसी कोच बी 5 में चढ़ गया।इसी ट्रेन में टिकट चेकिंग कर टीटीई राजीव कुमार ने जब युवक से टिकट पूछा तो वह घबराकर भागने लगा। इसी बात से टीटीई को उस पर शक हो गया और उन्होंने उसका पीछा करते हुए उसे स्लीपर कोच एस 2 में पकड़ लिया। जब युवक से बच्ची के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम मुरैना के ग्राम जारौनी निवासी 40 वर्षीय कल्लू पुत्र रामरतन बताया। उसका कहना था कि वह बच्ची को ग्वालियर से उठाकर लाया है और ओडिशा ले जा रहा है। कहा कि बच्ची के पिता का नाम शंकर है। इसके बाद टीटीई ने अन्य यात्रियों की मदद से आरोपी काे पकड़कर ट्रेन में ही बिठा लिया और झांसी कंट्रोल रूम को सूचना दी। यहां ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आराेपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टिकट निरीक्षक ने बच्ची को बचाने का काम किया है। उन्हें इस कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
