एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के भड़वास के समीप एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जहां दिल्ली से अपने गांव लौट रहे बाइक सवार दंपती अचानक पेड़ से टकरा गए। यह घटना शनिवार प्रातः आठ बजे के आसपास हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पिलुआ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से घायल दंपती को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायल प्रिंस, जो मल्लावां जनपद हरदोई का निवासी है, अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौट रहा था। बताया गया है कि बाइक चलाते समय प्रिंस को नींद का झोंका आ गया, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। परिजनों को सूचित किया गया पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
