मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की ने एक ऑटो चालक पर उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। लड़की और उसकी मां ने एसपी कार्यालय में जाकर इस घटना की शिकायत की है। उनका कहना है कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और आरोपी धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहा है। घटना 4 अक्टूबर की है। जब लड़की स्कूल जा रही थी। मोहल्ले का अजय उर्फ चीलम, जो ऑटो चालक है, उसने उसे स्कूल छोड़ने का कहकर ऑटो में बैठा लिया। लेकिन उसने लड़की को स्कूल के बजाए भोगांव रोड के एक कोल्ड स्टोरेज में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। लड़की के चिल्लाने पर लोग आ गए। तब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इसके बाद लड़की और उसकी मां ने पुलिस चौकी और कोतवाली में शिकायत की। लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 5 अक्टूबर को आरोपी ने उनके घर आकर झगड़ा किया और समझौते का दबाव बनाया। जिससे लड़की की मां की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अब परेशान होकर लड़की और उसकी मां ने एसपी कार्यालय में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
