गौतमबुद्ध नगर में ओवर रेट शराब बेचने वाले ठेकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 26 शराब के ठेका संचालकों पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इन सभी शराब के ठेकों पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आबकारी अधिकारी का साफ कहना है कि आगे अगर इसी तरह की शिकायत मिली तो ठेकों के लाइसेंस के निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल आबकारी विभाग से सोशल मीडिया पर अन्य माध्यमों से शराब के ठेकों पर ओवर रेट शराब बेचने की शिकायत की गई थी। इस दौरान लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से व अन्य कई माध्यमों से शिकायत करते हुए कहा था कि इन इन शराब के ठेकों पर ओवर रेट शराब बेची जा रही है। शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई। जांच पड़ताल में वह शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद आबकारी विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है। आबकारी अधिकारी ने 26 शराब के ठेकों पर 75-75 का जुर्माना लगाया है। ठेका संचालकों को साफ तौर पर निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ न की जाए और ओवररेट को लेकर अगर आगे गड़बड़ पाई गई तो इससे भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी कि कुछ शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की जा रही है, इस मामले में जांच पड़ताल की गई जिसमें 26 शराब के ठेकों पर कार्रवाई हुई है। इन सभी पर 75-75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर अगली बार यहां पर ओवर रेटिंग पकड़ी गई तो यह जुर्माना दुगना कर दिया जाएगा। अगर तीसरी बार भी शराब की ओवर रेटिंग पकड़ी जाती है तो उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
