अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद नीरज गौतम का लखनऊ से लौटते ही गांव सेहुद में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने घर जाकर फूल माला पहनाकर नीरज का स्वागत किया। समाज कल्याण मंत्री ने दिलाई थी शपथ सेहुद गांव निवासी नीरज गौतम को हाल ही में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने आयोग के सदस्य के रूप में मनोनित किया था। शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा किया। न्याय के प्रति प्रतिबद्धता स्वागत समारोह में नीरज गौतम ने कहा, “मैं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करूंगा और शोषित पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा।” इस अवसर पर भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रतिभा अवस्थी, कंचन मिश्रा, सुनीता शुक्ला, सुमन चतुर्वेदी, सीमा यादव, रेनू दुबे, लक्ष्मी, नालनी पांडेय और विजय चतुर्वेदी शामिल थे।
