Drishyamindia

कन्नौज में स्टेयरिंग फेल होने से पलटी पिकअप:हादसे में 15 श्रद्धालु घायल, गंगा स्नान करने मेहंदीघाट जा रहे थे

Advertisement

कन्नौज में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव के पास की है। शुक्रवार दोपहर एक पिकअप पर सवार होकर औरैया और इटावा जिले के कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए कन्नौज के मेहंदीघाट जा रहे थे। जैसे ही पिकअप अहेर गांव के पास पहुंची। तभी अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में इटावा जिले के बिहारीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार और उनकी पत्नी राजकुमारी, विशाल, पूजा, राजकपूर, संजीव कुमार, महेबा निवासी संगीता, प्रेमवती, सरस, शरद कुमार, इटावा निवासी मनीषा, औरैया जिले के खजवाइया निवासी दीपक, रहमापुर निवासी चंद्रपाल, अभय सिंह और अनूप घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। अहेर गांव के पास आते ही पिकअप की स्टेयरिंग फेल हो गई। जिस पिकअप अनियंत्रित हो गई और कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य सीपी पाल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े