Drishyamindia

करहल उपचुनाव में डीएम का एक्शन मोड:चुनाव ड्यूटी से गायब मिले कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज, कर्मचारियों में हड़कंप

Advertisement

करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने साफ कर दिया है कि चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले एक कर्मचारी के खिलाफ डीएम के निर्देश पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई है। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कनिष्ठ सहायक प्रशांत शुक्ला को चुनावी कार्यों के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में तैनात किया गया था। हालांकि, प्रशांत शुक्ला ड्यूटी से लगातार गायब रहे और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे थे। जिलाधिकारी ने इसे कर्मचारी नियमावली के विपरीत माना और लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई। सख्ती का असर
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई से चुनावी ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी सतर्क हो गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े