कानपुर के सजेती में एक युवक ने आंवला के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों ने शव को लटकते देखा तो फोन कर परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना क्षेत्र के गुजैला गांव निवासी 19 वर्षीय केशव उर्फ बड़े पुत्र स्वर्गीय करण अविवाहित था। युवक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार दोपहर युवक का शव गांव के किनारे स्थित कुएं के पास आवंला के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव को देख ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुला लिया। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस युवक के फांसी लगाने का कारण पता कर रही है। सजेती थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया की घटना की सूचना मिली थी। युवक नशेबाज था, हालांकि सुसाइड करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
