Drishyamindia

कानपुर में अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी:टक्कर लगने से गाय का पेट फटा, की गई सर्जरी

Advertisement

कानपुर के गोविंदनगर में सोमवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क पर बैठी गाय और कुत्ते को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित कार पास में ​स्थित एक दुकान के शटर और पिलर से जाकर टकरा गई। कार की जोरदार टक्कर से कार के एयरबैग खुल गए। इस वजह से चालक और उसके साथी बाल-बाल बच गए।
मामले में पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।इस एक्सीडेंट में टक्कर लगने से गाय का पेट फट गया। गाय को गंभीर हालत में नगर निगम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी सर्जरी की गई। कार सवार युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शांतिभंग की कार्रवाई की है। घूमने निकले थे कार सवार
थाना प्रभारी ने बताया कि बर्रा पांच निवासी राहुल खत्री और यादव मार्केट बर्रा – 2 का रहने वाले अपने साथी आदित्य पासवान के साथ सोमवार को घूमने निकला था। नंदलाल चौराहे से सीटीआई जाने वाली सड़क पर स्थित एसबीआई के पास कार अनियंत्रित हो गई।
गाय और कुत्ते को टक्कर मारने के बाद पेंट एंड हार्डवेयर की दुकान के पिलर और शटर से कार जा टकाराई। कार को मौके से हटवाकर थाने ​भिजवाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े