Drishyamindia

कानपुर में खून से सना मिला किसान का कपड़ा:3 दिन पहले खेत जाने के लिए निकला था, तलाश में जुटी पुलिस

Advertisement

कानपुर देहात के थाना शिवली के जुगराजपुर बिठूर गांव से बीते बुधवार को खेतों पर खाद बीज लेकर गया किसान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी तलाश पुलिस और परिजन कर रहे थे। आज गांव में बाहर एक खेत में लापता किसान के खून के धब्बे लगे कपड़े के दो टुकड़े मिले, जिससे सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं परिजनों ने हत्या की जाने की आशंका जताई है। खाद और बीज लेकर घर से निकला था किसान शिवली के जुगराजपुर बिठूर गांव निवासी ओम प्रकाश दिवाकर (42) उर्फ गुड्डू बीते बुधवार की सुबह खाद और बीज लेकर खेत बोने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन जब शाम तक वह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू की। पुलिस ने गुरुवार की देर रात लापता युवक की पत्नी मालती की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को गांव के श्याम किशोर पाठक के खेत में ओम प्रकाश दिवाकर उर्फ गुड्डू पहने हुए काही रंग के पैंट और गेंहूआ रंग की टीशर्ट के टुकड़े खून के धब्बे लगे मिलने से सनसनी फैल गई। वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भाई ने गांव के दो लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी भाऊपुर गुरेन्द्र प्रताप सिंह ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं लापता ओम प्रकाश दिवाकर उर्फ गुड्डू के छोटे भाई विनोद गांव के दो लोगों पर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जल्द किया जाएगा खुलासा थाना प्रभारी शिवली के एन राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े