कानपुर के चौबेपुर में एक छात्रा का शव अमिलीहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। छात्रा अपने गांव महाराजपुर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। अमलिया गावं चौबेपुर रेलवे ट्रैक के पास छात्रा का अर्धनग्न शव मिला। यह एक हादसा है या फिर किसी ने छात्रा की हत्या कर फेंका पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। वहीं छात्रा के गांव में भी चौबेपुर पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। चौबेपुर के महाराजपुर गांव निवासी अरशद अली की बेटी सानिया (17) का शव अमलिया गांव चौबेपुर के रेलवे ट्रैक पर मिला। पहले तो उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में वीडियो और फोटो के जरिए परिजन उसे खोजते हुए चौबेपुर थाने पहुंचे। परिजन ने बताया कि वह घर से कोचिंग क्लासेस का बोल कर निकली थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने जब गांव वालों से जाकर पूछताछ की तो पता चला कि कुछ ग्रामीणों से उसने बताया था कि वह मंधना में लगा मेला घूमने के लिए जा रही है। पुलिस ने मामले में फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई है। मोबाइल, स्कूल बैग और चप्पल गायब
छात्रा के पास मोबाइल फोन भी था। जो गायब है। वह घर से बैग लेकर निकली थी और चप्पल पहने थी। यह दो वस्तुएं भी पुलिस को नहीं मिली है। इंस्पेक्टर चौबेपुर राजेन्द्र कांत शुक्ला बताते हैं कि पुलिस इन तीनों वस्तुओं की तलाश कर रही है। साथ ही छात्रा के मोबाइल की सीडीआर (कॉल डीटेल रिपोर्ट) निकलवाई जा रही है। मोबाइल से कई तथ्यों की जानकारी मिल सकती है। पिता बोले किसी पर शक नहीं
इंस्पेक्टर चौबेपुर राजेन्द्र कांत शुक्ला ने बताया कि इस मामले में मृतका के पिता से भी बात की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। घर से बेटी कोचिंग जाने की बात कहकर ही निकली थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में पिता से तहरीर देने के लिए कहा है। वो जो भी तहरीर देंगे। उसके आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। गांव से एक किलोमीटर दूर मिला शव
छात्रा मंधना में ही कोचिंग पढ़ने जाती थी जिसके लिए वह जीटी रोड से तातियागंज का रास्ता लेती थी। यह इलाका भीड़ भाड़ वाला है। जहां छात्रा का शव मिला वह स्थान एक किलोमीटर दूर है।ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि छात्रा कोचिंग के बजाए घटनास्थल पर कैसे पहुंची। वह खुद गई या फिर उसे कोई वहां पर ले गया। इसके बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है। एसीपी बिल्हौर सुमित सुधाकर रामटेके कहते हैं- छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद बहुत सारे तथ्यों की जानकारी मिलेगी। हम उसके मोबाइल फोन की तलाश कर रहे हैं। सीडीआर निकलवाई जा रही है। छात्रा घटनास्थल तक कैसे और क्यों पहुंची इसका भी पता किया जा रहा है।
