Drishyamindia

कानपुर में रईस महिलाओं से नजदीकी बढ़ाता जिम ट्रेनर:नशीला शेक पिलाकर यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता था; चैट-कॉल डिटेल से खुली करतूत

Advertisement

कानपुर के चर्चित एकता गुप्ता मर्डर और फिर लाश को DM कंपाउंड में दफनाने के मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिम ट्रेनर विमल सोनी की वॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल से सामने आया कि वह ट्रेनिंग के दौरान रईस घराने की महिलाओं से पहले नजदीकी बढ़ाता। फिर प्रोटीन शेक में नशीली चीजें मिलाकर उनका यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करता। उसके संपर्क में एक-दो नहीं, 10 से ज्यादा महिलाएं थीं। जिनके साथ उसका बेहद नजदीकी रिश्ता था। एनर्जी ड्रिंक में नशा मिलाता, फिर महिला को वश में कर लेता
DCP ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया- रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा में रहने वाला विमल सोनी बेहद शातिर है। विमल की अरेस्टिंग के बाद उसके मोबाइल की जांच की गई तो वॉट्सऐप पर कई महिलाओं से चैट सामने आई। 10 से ज्यादा महिलाएं और सभी से अश्लील बातें करता था। वॉट्सऐप चैट पुलिस ने गोपनीय रखा
कॉल डिटेल में भी कई महिलाओं के संपर्क में होने की बात सामने आई है। अफसरों ने बताया- वॉट्सऐप चैट इस तरह की हैं कि उसे सार्वजनिक करने से जिम ट्रेनर के संपर्क में रहने वाली महिलाओं के घर उजड़ जाएंगे। इसलिए इसे बेहद गोपनीय रखा गया है। वह रईस घराने की सुंदर महिलाओं को अपने टारगेट पर लेता था। इसके बाद नजदीकी बढ़ाकर ब्लैकमेलिंग का खेल खेलता था। अश्लील चैट और कॉल डिटेल के साथ कई ऐसे साक्ष्य हैं, जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं। एकता को हत्या से पहले नशीली ड्रिंक दी थी
पूछताछ के दौरान विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि वह महिलाओं को काबू करने के लिए सप्लिमेंट यानी जिम करने के दौरान दिए जाने वाले एनर्जी ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाता था। कुछ दिन में महिलाओं को नशे का एडिक्शन हो जाता था। इसके बाद महिलाएं उसके काबू में आ जाती थीं। फिर वह जो चाहता, महिला उसके एक इशारे पर करती थी। एकता गुप्ता को भी उसने हत्या करने के ठीक पहले एनर्जी ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था। इसके बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। यह सब पुलिस की जांच में भी सामने आया है। प्रोफाइल बढ़ाने के लिए नाम के साथ लगाया सोनी टाइटल
पुलिस ने विमल से पूछा कि आधार कार्ड, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज में नाम विमल कुमार है। लेकिन, तुमने अपनी पहचान विमल सोनी के नाम से क्यों बनाई? इस पर विमल ने पुलिस को बताया कि जिम ट्रेनिंग के दौरान अक्सर महिलाएं उससे ये पूछती थीं कि तुम्हारा नाम क्या है। मैं विमल कुमार बताता तो पूछती कि आगे क्या टाइटल लिखते हो। किस बिरादरी के हो। इस वजह से मैंने विमल कुमार की जगह अपने नाम के साथ सोनी टाइटल लगा लिया। सोनी लिखने के बाद मुझे एक्सपोजर मिला। अब मुझे बताने में कोई झिझक नहीं थी। पूछने वाले के मन में भी कोई शंका नहीं रहती थी। सोनी टाइटल लगाने के बाद से मेरा प्रोफाइल बढ़ गया था। नाम सार्वजनिक किया तो उजड़ जाएंगे कई घर
पुलिस ने बताया- विमल सोनी से जिन महिलाओं से संपर्क था, अगर उनके नाम सार्वजनिक कर देंगे तो उन महिलाओं के घर भी उजड़ जाएंगे। इसी वजह से इस बात को बेहद गोपनीय रखा गया है। अगर जरूरत पड़ी तो महिलाओं को गोपनीय ढंग से बुलाकर पूछताछ की जाएगी। जिससे विमल की महिलाओं को फंसाकर उनको ब्लैकमेलिंग और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आ सके। ऑफिसर्स क्लब को बना रखा था अय्याशी का अड्‌डा
पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि विमल सोनी ने ऑफिसर्स क्लब को अय्याशी का अड्‌डा बना रखा था। उसके पास ऑफिसर्स क्लब की चाबी थी। वह बेधड़क किसी भी महिला को लेकर वहां जाता और ठहरता था। अफसरों से नजदीकी और उनका ट्रेनर होने के चलते DM कंपाउंड का कोई भी कर्मचारी उसकी खिलाफत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। इस वजह से उस दिन भी बेधड़क होकर DM कंपाउंड में गया और जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लाश को ऑफिसर्स क्लब में ठिकाने लगा दिया। ——————– कानपुर हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… कानपुर DM ‌आवास के CCTV में नजर आया जिम ट्रेनर, पुलिस की थ्योरी- 45 मिनट में 8 फीट का गड्‌ढा खोदा; 6 सवाल, जिनके जवाब नहीं कानपुर पुलिस ने कारोबारी की पत्नी की हत्याकांड का रविवार को खुलासा कर दिया। मगर कई सवालों के जवाब नहीं दे सकी। पुलिस का कहना है कि आरोपी जिम ट्रेनर डीएम आवास के CCTV में नजर आया है। हत्या करने के बाद 45 मिनट तक डीएम कंपाउंड में रहा। इतने ही वक्त में 8 फीट का गड्‌ढा खोदकर लाश को दफना दिया। मगर, एक्सपर्ट का कहना है कि इतने कम वक्त में शव दफनाना संभव ही नहीं है। शव दफनाने के बाद जिम ट्रेनर दोपहर में दोबारा 1.45 बजे डीएम कंपाउंड पहुंचा था। उसने शव के ऊपर की मिट्‌टी पर पानी भी डाला। पढ़ें पूरी खबर… जिम ट्रेनर बोला- एक घूंसे में मरी कारोबारी की पत्नी : कानपुर में अफसरों को ट्रेनिंग देता, इसी बात से इंप्रेस हुई मैं कानपुर में अधिकारियों को जिम में ट्रेनिंग देता था, अकसर मेरा उनके यहां भी आना-जाना था। जब मैं अफसरों और उनकी पत्नियों को ट्रेनिंग देता तो एकता मुझे एकटक देखती रहती थी। वह मुझसे इंप्रेस थी। जिम में और भी ट्रेनर थे, लेकिन एकता ने मुझसे ही ट्रेनिंग लेनी चाही। धीरे-धीरे हम करीब आ गए। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई। इस बात से वह काफी नाराज थी, मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। उस दिन गुस्से में मैने एकता को एक घूंसा मार दिया, जिससे वह मर गई।’ पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े