कासगंज की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के महमूदपुर गांव में शनिवार को पटाखों के बारूद में आग लगाते समय चार बच्चे झुलस गए। घटना उस समय हुई जब बच्चे गांव के बाहर घूरे पर पटाखों का बारूद डालकर उसे जलाने का प्रयास कर रहे थे। गांव के बच्चों ने जब बारूद में माचिस से आग लगाई, तो देखते ही देखते आग भयंकर रूप ले ली। चारों बच्चे आर्यन (7 वर्ष), पवित्र (6 वर्ष), आदेश (9 वर्ष) और कार्तिक (7) आग के चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिना देरी किए एम्बुलेंस को बुलाया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सीएचसी के अधीक्षक आकाश कुमार ने बताया कि बच्चों की आंखों में समस्या के चलते उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। इसीलिए उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
