सीतापुर में बाइक निकालने को लेकर गांव के दबंगों ने ग्राम प्रधान और उनके साथियों पर हमला कर दिया। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात जब वे मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंचे तो आरोपी दंबगों ने कोतवाली के गेट पर ही असलहे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां ग्राम पंचायत अमीर नगर के प्रधान सतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात उनके भाई के साथ फैक्ट्री संचालक दिनेश राठौर का विवाद हो गया। गांव में कहासुनी के बाद जब प्रधान मौके पर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। मामला जब थाने तक पहुंचा, तो दबंग दिनेश ने अपने बेटों और साथियों के साथ मिलकर कोतवाली के गेट पर ही असलहे की बट से प्रधान पर हमला कर दिया। पीड़ित ग्राम प्रधान खून से लथपथ होकर कोतवाली पहुंचे और तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान और उनके साथियों का मेडिकल परीक्षण कराकर दबंगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह आपसी विवाद का मामला है और प्रधान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घायल प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आगे की विधिक कार्रवाई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।