Drishyamindia

कौशांबी में डायरिया से 2 दर्जन ग्रामीण बीमार:डॉक्टर बोले- दूषित पानी से हो रही दिक्कत, गांव में कैंप लगाकर किया जा रहा इलाज

Advertisement

कौशांबी के कड़ा ब्लाक के कसेरिया में जल निगम की टंकी से दूषित पानी की सप्लाई होने से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। जिनको डॉक्टरों ने कड़ा सीएचसी मे भर्ती कराया। बीमार ग्रामीणों का इलाज स्वास्थ्य टीम कैंप लगाकर कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले 5 दिन से पानी की टंकी से दूषित पानी घर के नल में आ रहा था। जिसकी शिकायत करने पर भी उसे ठीक नहीं कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक, नल में आने वाले दूषित पानी के सेवन से ग्रामीण बीमार हुए है। लोगों को दूषित पानी से परहेज करना चाहिए। 4 हज़ार की रहती है आबादी
कड़ा ब्लाक के कसेरिया गांव मे करीब 4 हज़ार से अधिक लोगो की मिश्रित आबादी निवास करती है। गांव मे पेय जल की व्यवस्था के लिए हैंडपंप व जल निगम ने पानी की टंकी बनाई है। जिसके जरिए हर घर मे पानी की सप्लाई कराई गई है। पिछले 5 दिन से गांव के लोग गाव के प्रधान सहित जल निगम के अधिकारियों से दूषित पानी आने की शिकायत कर रहे थे। स्थानीय शत्रुघ्न ने बताया- पिछले 5 दिन से गाव के लोग जल निगम की पानी की टंकी से आने वाले दूषित पानी को पी रहे थे। कई बार शिकायत हुई, लेकिन अफसर-कर्मचारी जांच करने नहीं आए। नतीजा यह रहा कि गांव के 25 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आकार घर के बिस्तर पर पड़ गए। ग्रामीणों की शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर इलाज के बृहस्पतिवार को गांव पहुचे। बड़ी मुश्किल से गंभीर रूप से बीमार लोगो को सीएचसी में भर्ती कर उसकी जान बचाई जा रही है। अब भी एक दर्जन से अधिक लोग उल्टी दस्त की शिकायत से परेशान है। जिसका इलाज डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर कर रही है। दूषित पानी पीने से मना किया गया
सीएचसी प्रभारी डॉ आसिफ सिद्दीकी के मुताबिक, गांव के लोगो ने उन्हें नल से आने वाले दूषित पानी के पीने से बीमार होने की बताई है। गांव के लोगो को कैंप लगा कर इलाज कराया जा रहा है। गंभीर बीमार को अस्पताल पहुंचाया गया है। शेष ग्रामीणों के दूषित पानी के सेवन को बंद करने की सलाह दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े