हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की जांच के दौरान मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी ने एक मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मझारी गांव के पास की है, जहां खनन रोकने के लिए मजिस्ट्रेट की गाड़ी पहुंची थी। गाड़ी को देखकर खनन में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर वाले भागने लगे, और इसी दौरान गाड़ी ने घर लौट रहे 21 वर्षीय सोनू को टक्कर मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी को मौके पर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। घायल सोनू को तत्काल सीएचसी माधोगंज ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, यह टक्कर नायब तहसीलदार सदर हरदोई अनुपम तिवारी की गाड़ी से हुई है। सोनू का परिवार बेहद चिंतित है, और घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घायल सोनू के एक रिश्तेदार ने बताया कि सोनू अपने भाई अमित, जो ट्रैक्टर चालक है, के पास मोटरसाइकिल लेने जा रहा था। इसी दौरान, गाड़ी भगाने के चक्कर में मजिस्ट्रेट की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जांच चल रही है, और पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
