फर्रुखाबाद पुलिस लाइन फतेहगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। जिसमे विभिन्य जनपदों की कुल 8 टीमें भाग ले रही है। खो खो में कानपुर नगर व फतेहगढ़ की टीम फाइनल में है। जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह नें खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया । उन्होंने हवा में गुब्बारे भी उड़ाये और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में फतेहगढ़, इटावा , कन्नौज,झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात , जालौन व औरैया की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग, जिमनास्टिक क्लस्टर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सबसे पहले इटावा व कानपुर नगर की टीम में कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई | पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ रविन्द्र नाथ राय, कानपुर देहात के उपनिरीक्षक रजनेश कुमार, यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 140 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग प्रतियोगिता में 140 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था। खो- खो व कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों ने जमकर दम लगाया था। कन्नौज, फतेहगढ़, कानपुर नगर व ललितपुर की टीमों ने कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं खो खो में कानपुर नगर और फतेहगढ़ की टीम फाइनल में पहुंची है।
