Drishyamindia

गाजियाबाद में दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन:22-23 अक्टूबर में घोषित होंगे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी, 9 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र

Advertisement

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दूसरे दिन यानि शनिवार को भी कोई नामांकन नहीं हुआ। अभी तक 9 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं। इसमें आजाद समाज पार्टी और बसपा के उम्मीदवार शामिल हैं। कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बसपा से परमानंद गर्ग, आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल सहित निर्दलीय विजय कुमार अग्रवाल, शमशेर राणा और आकाश गर्ग ने चालान जमा करके विक्रय फार्म खरीदा। जबकि अशोक शर्मा, मिथुन जायसवाल, चरण सिंह ने केवल चालान फार्म खरीदा है। इस प्रकार कुल 9 उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें 6 प्रत्याशियों ने चालान जमा करके विक्रय फार्म प्राप्त कर लिया है। गाजियाबाद में 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा होने हैं। अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा में संजीव शर्मा और कांग्रेस में सुशांत गोयल टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां 22-23 अक्टूबर में अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती हैं। बसपा ने परमानंद गर्ग को विधानसभा प्रभारी बनाया है। माना जा रहा है कि परमानंद ही प्रत्याशी बनाए जाएंगे। इन्होंने बसपा के नाम से नामांकन पत्र भी खरीद लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े