Drishyamindia

गाजियाबाद में समोसे के अंदर निकली मकड़ी:कस्टमर ने बनाई VIDEO, बोला- अगर समोसा खा लेता तो पता नहीं क्या होता…

Advertisement

गाजियाबाद में अब समोसे के अंदर मृत मकड़ी निकलने का मामला सामने आया है। कस्टमर ने खुद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है और दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले गाजियाबाद में समोसे में मेंढक की टांग निकल चुकी है। यश अरोड़ा नामक व्यक्ति ने बताया- मैं रविवार शाम राजनगर एक्सटेंशन में श्री धारा डेयरी पर गया था। वहां से समोसा लिया। उस समोसे को मैं वहीं पर खा रहा था। अचानक मुझे समोसे के अंदर मकड़ी दिखी, जो मृत हालत में थी और आलू के एक टुकड़े से चिपकी हुई थी। मैंने वो समोसा दुकानदार को दिखाया। बाकायदा इसका वीडियो भी सुबूत के रूप में बनाया। मेरा कहना है कि मुझे तो ये मकड़ी दिख गई। अगर न दिखती और खा ली होती तो पता नहीं क्या होता। इसलिए ऐसे दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केस पहले भी सामने आ चुके हैं, उन्हें बताते हैं… समोसे में निकली मेंढक की टांग और छिपकली अब से करीब 25 दिन पहले समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली थी। गाजियाबाद में न्यायखंड-1 निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग एक शॉप पर गए और समोसे खरीदे। घर जाकर देखा तो समोसे के अंदर मेंढक की टांग थी। इसे लेकर वहां खूब हंगामा हुआ था। हापुड़ के पिलखुवा में 10 महीने पहले समोसे में छिपकली निकलने का वीडियो सामने आया था। आर्यनगर निवासी महेंद्र ने बताया- उसका बेटा स्वीट्स शॉप से 5 समोसा खरीदकर घर ले गया था। घर जाकर खाने के लिए समोसा खोलने पर उसमें छिपकली निकली। समोसा खाने से उसकी बेटी राधिका बीमार हो गई थी। नोएडा में आइसक्रीम के अंदर निकला कनखजूरा नोएडा में आइसक्रीम के अंदर ढक्कन पर कनखजूरा निकला। चार महीने पहले सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ब्लिंकिट से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। घटना के बाद दीपा ने कंपनी से शिकायत की। जिसके बाद रुपए रिफंड कर दिए।
चार महीने पहले ही ग्रेटर नोएडा में जूस की दुकान पर कटे हुए फलों और अनार के अंदर कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया। साथ ही ग्लास के अंदर भी कॉकरोच देखने को मिला, जिसका वीडियो वहां पर जूस पीने आए एक व्यक्ति ने बनाया। आरोपी दुकानदार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े