Drishyamindia

गाजीपुर में डीएम ने की समीक्षा:निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, जलाशय का काम दिसंबर तक होगा पूरा

Advertisement

गाजीपुर में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक डीएम आर्यका अखौरी ने की। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मालूम हो कि जिले के कई गांवों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम चल रहा है। डीएम ने जिले के अन्तर्गत निर्माणाधीन योजनाओं की गहन से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्यो में प्रगति लाई जाए और जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा कराया जाए। समय से काम पूरा कराने के निर्देश
जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर सभी योजनाओं पर ट्यूबवेल, शिरोपरि जलाशय के कार्य माह दिसम्बर-2024 तक पूरा कराया जाना सुनिश्चित करेंगें। समय से और गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, आई०एस०ए० तथा टी०पी०आई० के इंजीनियर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े