हरदोई के पिहानी कस्बे में गाड़ी की बिक्री को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। छीपीटोला के राजू और सलीम अपने एक दर्जन साथियों के साथ पिहानी ब्लॉक रोड स्थित एक घर पहुंचे। जहां विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लगभग 30 मिनट तक चले इस संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस दौरान एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए। घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पिहानी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी की बिक्री को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार छोटे-मोटे विवाद हो चुके थे। इस बार मामला इतना बिगड़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
