यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर टेकारी गांव में बीते गुरूवार को दो हत्यारे भाइयों द्वारा सगे बड़े भाई एवं भाभी को कुल्हाड़ी से काट डालने की निर्मम घटना ने समूचे जनपद को हिला कर रख दिया है। हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग मामले में बेटी एवं दामाद के हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा अनाथ हुए 4 वर्ष के मासूम को उसका अधिकार दिलाने के लिए मृतका के परिजन शवों का अंतिम संस्कार न करने की चेतावनी देते हुए फतेहपुर टेकारी स्थित खागा-हथगाम को जोड़ने वाले मार्ग पर धरना देकर बैठ गए हैं। परिजनों का कहना है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए तथा अनाथ हुए मासूम को उसका अधिकार दिया जाए। भैंस बिक्री के पैसे को लेकर हुआ था विवाद खागा कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी व उसकी पत्नी रोली तिवारी की सगे छोटे भाई बूंदी तिवारी एवं शुभम तिवारी ने भैंस बिक्री के पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद कुल्हाड़ी एवं ईट पत्थरों से खुलेआम निर्मम हत्या कर दी थी। इस हादसे के बाद से जहां एक ओर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस जगह में वारदात को लेकर समूचे जनपद में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। बीते गुरुवार को दिन दहाड़े घटित हुई इस जघन्य वारदात में अब नया मोड़ आ गया है। शुक्रवार को देर शाम पति-पत्नी का पोस्टमार्टम कराया गया था, इसके बाद कल देर रात शव गांव पहुंचा था। गिरफ्तारी होने के बाद करेंगे अंतिम संस्कार मृतका रोली के पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम हरदो का कहना है कि जिस तरह से उनकी बेटी एवं दामाद की निर्मम हत्या की गई है इस प्रकार उनके हत्यारो को भी सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसकी वजह से वह अपनी बेटी और दामाद के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उनका यह भी कहना है कि अनाथ हुए 4 वर्ष के मासूम नाती को उसका अधिकार लिखा-पढ़ी में दिलाया जाए। मृतका के ससुराल पक्ष एवं नाते रिश्तेदार फतेहपुर टेकारी गांव से निकले खागा-हथगाम मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठे हुए हैं। पिता की हत्या मैंने नहीं बूंदी ने की थी- सत्यम इस मामले में एक नया मोड़ और आ गया है कि अपने पिता प्रेम नारायण तिवारी की हत्या के आरोप में करीब 9 माह तक जेल में रहे और जमानत पर बाहर आए सत्यम तिवारी भी मुंबई से फतेहपुर टेकारी गांव पहुंच चुका है, उसका कहना है कि अपने पिता की हत्या उसने नहीं की थी। उसके ऊपर जबरन हत्या का आरोप मढ़ा गया था। उसने कहा कि भाई-भाभी व पिता को इंसाफ दिलाने के लिए वह कानूनी लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेगा। उसने बताया कि पिता की हत्या बूंदी तिवारी ने की थी और उसके ऊपर झूठा आरोप मढ़ दिया गया था। धर्मेंद्र-रोली की हत्या का चश्मदीद आया सामने बीते गुरुवार को दिन दहाड़े धर्मेंद्र व रोली की हुई निर्मम हत्या का चश्मदीद अब सामने आ गया है, उसका कहना है कि अब मेरी जिंदगी बहुत थोड़ी बची है, मुझे किसी का भी डर नहीं है। उसने बताया कि कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई प्रहार बूंदी तिवारी ने उसके सामने रोली के सिर व गर्दन पर किए थे जिससे उसकी मौत हो गई हैं।
गिरफ्तारी से पहले नहीं करेंगे अंतिम संस्कार:फतेहपुर में दो दिन से पड़ा है बेटी-दमाद का शव, परिजनों को समझाने का प्रयास तेज

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia