Drishyamindia

‘गुलामी का प्रतीक है शाही और पेशवाई’:प्रयागराज में CM योगी के सामने अखाड़ा परिषद ने इन शब्दों को हटाने का रखा प्रस्ताव

Advertisement

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में थे। महाकुंभ को देखते हुए मुख्यमंत्री का यह प्रयागराज दौरा था। करीब 6 घंटे तक वह संगम क्षेत्र व शहर में रहे। इसमें डेढ़ घंटे से ज्यादा समय उन्हाेंने साधु-संतों को दिया। 13 अखाड़ों के पदाधिकारियों समेत तीर्थ पुरोहितों से भी उन्होंने बातचीत की। मुख्यमंत्री के सामने कई अहम प्रस्ताव रखे गए। इसमें सबसे प्रमुख शाही स्नान व पेशवाई जैसे शब्दों को खत्म किए जाने की बात उठाई गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि शाही स्नान व पेशवाई जैसे शब्द गुलामी के प्रतीक हैं। परिषद ने बैठक कर इन शब्दों को खत्म करने पर सहमति बनाई है, सरकार भी शासकीय कार्याें से इन शब्दों को हटाने पर विचार करे। रविंद्र पुरी ने कहा, क्या हमारे मातृभाषा में कोई शब्द नहीं है? क्या हमारे देववाणी में कोई शब्द नहीं हैं? अध्यक्ष ने कहा, मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के इस प्रस्ताव को स्वीकारा है और जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा। मेले में मुसलमानों को दुकान लगाने पर हो प्रतिबंध पीठाधीश्वर … ने कहा, लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि कहीं खाने-पीने के सामानों में मूत्र डाले गए तो कहीं थूक दिया जा रहा है। यह तो गलत है। त्रिवेणी की इस पवित्र भूमि पर महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है, यहां पर कल्पवासी व साधु-संत स्नान ध्यान करने आते हैं और ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए मेले में गैर सनातनी या मुस्लिम दुकानदारों को खाने-पीने की चीज बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि महाकुंभ की अवधि में मांस मदिरा की दुकानों को मेला क्षेत्र ही नहीं ब्लकि पूरे शहर में बिक्री पर रोक लगाई जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति जताई। संतों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे सरकार अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि महाकुंभ में संतों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रत्येक अखाड़े में एक नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे जो अखाड़े की व्यवस्था को बेहतर तरीके से देखेंगे। महंत हरि गिरि ने कहा, मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु व संतों की विधिवत जांच कराई जानी चाहिए। सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि बैंक पासबुक से भी मिलान किया जाना चाहिए ताकि व्यक्ति की सही पहचान हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े