नवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर के रंगरेज होटल में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की खास बात यह थी कि सैकड़ों श्रद्धालु माता की भक्ति में लीन नजर आए, और माता के भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा होटल परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम आयोजन रंगरेज होटल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुप्रिया द्विवेदी ने किया। रंगरेज होटल में इस आयोजन का आकर्षण देवी की प्रतिष्ठापना और उनके विशेष श्रृंगार में दिखाई दिया। फूलों से सजी भव्य पालकी में माता को विराजमान किया गया और श्रद्धालु रातभर भजन और संगीत में डूबे रहे। पूजा-अर्चना और संगीत का संगम
माता की चौकी में सभी उम्र के भक्त बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हुए। देवी की प्रतिष्ठापना के बाद पूरे रंगरेज होटल में भक्ति की धारा बहने लगी। पूजन के साथ-साथ माता के भजनों पर नाचते-गाते भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सांस्कृतिक और धार्मिक धूम
गोरखपुर में नवरात्रि के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और माता की चौकी का आयोजन हो रहा है, लेकिन रंगरेज होटल का आयोजन इस कड़ी में सबसे विशेष रहा। श्रद्धालुओं ने इसे एक अनूठा धार्मिक अनुभव बताया, जहां भक्ति और संगीत का संगम देखने को मिला। आयोजन की सफलता का श्रेय सुप्रिया द्विवेदी को जाता है, जिन्होंने इस अद्भुत कार्यक्रम का संयोजन किया और श्रद्धालुओं को एक साथ लाकर भक्ति और सांस्कृतिक एकता की मिसाल पेश की।
