Drishyamindia

गोरखपुर SSP से मिली सिपाही पंकज की पत्नी:न्याय की लगाई गुहार, बोली-पहले मेरे पति की डॉक्टर के यहां हुई थी पिटाई, मेरा भी केस दर्ज हो

Advertisement

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित छात्र संघ चौराहा पर एक गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुज के क्लीनिक पर हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़ित सिपाही पंकज की पत्नी ने आज सिविल लाइन स्थित SSP कार्यालय पहुंचकर SSP डॉ. ग्रोवर से मुलाकात की और न्याय की मांग की। सिपाही की पत्नी का चौंकाने वाला आरोप: फीस को लेकर हुआ विवाद
सिपाही की पत्नी ने बताया कि उनके पति ने अल्ट्रासाउंड की फीस को लेकर डॉक्टर से सवाल उठाया था, जब उन्होंने खलीलाबाद में फीस ₹800 और यहां ₹1100 होने की बात की। इसी पर डॉक्टर नाराज हो गए और पहले गंदी-गंदी गालियां दीं, फिर अपने कर्मचारियों को बुलाकर पंकज की बुरी तरह पिटाई करवाई। पुलिस पर उठे गंभीर सवाल: दबाव में निपटाया गया मामला
इस घटना की शिकायत कैंट थाने में की गई, लेकिन डॉक्टर के दबाव में पुलिस ने मामले को समझौते के जरिए निपटाने की कोशिश की। सिपाही की पत्नी ने कहा कि इस घटना से उनके पति को गहरी ठेस पहुंची है, जिसके चलते वह तनाव में आ गए। शुक्रवार को पंकज ने डॉक्टर से फिर सवाल किया कि उन्हें क्यों मारा गया, जिस पर डॉक्टर और उनके कर्मचारियों ने फिर से पंकज की बुरी तरह पिटाई की। पीड़ित पत्नी का SSP से न्याय की मांग: मेरे बच्चे को भी लगा सदमा
गुरुवार को जब सिपाही की पत्नी अपने पति को बचाने गईं, तो उनके साथ भी मारपीट, अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की गई। उन्होंने SSP से गुहार लगाते हुए कहा, “मेरे 4 साल के मासूम बच्चे के सामने उसके पिता को पीटा गया, जिसे भी इस घटना का सदमा लगा है। हमें न्याय चाहिए और आरोपी डॉक्टर और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े