Drishyamindia

घाघरा नदी में शौच के बाद पैर फिसला:65 वर्षीय बुजुर्ग डूबे, SDRF टीम कर रही तलाश

Advertisement

संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में घाघरा नदी के किनारे शौच करने गए 65 वर्षीय व्यक्ति का पैर फिसलने से वह नदी में डूब गए। स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की लाश नहीं मिली थी। संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र स्थित तुरकौलिया गांव के निवासी 65 वर्षीय राजबली पुत्र राम अधारे सोमवार को घाघरा नदी के किनारे शौच के लिए गए थे। शौच के बाद हाथ धोने के लिए जैसे ही उन्होंने नदी में कदम रखा, उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरे। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल गांव में इसकी सूचना दी। ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने इस घटना की जानकारी तहसीलदार धनघटा और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बुजुर्ग की तलाश शुरू की, लेकिन काफी देर तक कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ की मदद जब स्थानीय प्रयास असफल रहे, तो तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को सूचित किया। देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन रात होने के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक लापता व्यक्ति की लाश बरामद नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों और परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही राजबली की लाश मिल जाएगी। प्रशासन ने भी परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े