Drishyamindia

चलो कुंभ चले गीत पर जमकर झूमें श्रोता:महाकुंभ के गंगा पंडाल में संस्कृति का संगम में शंकर महादेवन ने दी मोहक प्रस्तुतियां

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ में गुरुवार को परेड ग्राउंड पर बने गंगा पंडाल में संस्कृति के संगम की भी शुरूआत हो गई। उद्घाटन के मौके पर बालिवुड सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद शंकर महादेवन के गीतों पर हर कोई झूमता नजर आया। जहां लोगों ने सबसे अधिक गीत चलो कुंभ चले गीत का लुत्फ उठाया। भक्तिगीतों की जमकर बही रसधारा
शंकर महादेवन ने अपने गीतों के जरिए लोगों को भक्ति की रसधारा में डूबने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई संस्कृतिक और धार्मिंक स्तुतियों की भी मोहक प्रस्तुतियां दी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस अवसर पर शंकर महादेवन ने महाकुंभ जैसे आयोजन का हिस्सा बनने को अपना सौभाग्य बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पहले उन्होंने गणेश वंदना से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। संगम तट पर झंकृत होगी संगीत और कला की दिव्य धारा
गंगा पंडाल में 24 फरवरी तक प्रतिदिन भव्य सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित गायक, संगीतकार और नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। महाकुंभ के इस अलौकिक आयोजन में कैलाश खेर, कविता सेठ, नितिन मुकेश, सुरेश वाडेकर, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति समेत कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आस्था, संस्कृति और परंपरा का महासंगम
महाकुम्भ का अद्भुत रात्रि दृश्य आस्था की रोशनी से जगमगाता है, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपनी आत्मशुद्धि का अनुभव करते हैं। यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की भव्यता को दर्शाता है, बल्कि एकता और सद्भाव का संदेश भी देता है। महाकुंभ भारतीय कला, संस्कृति और अध्यात्म का एक भव्य मंच है, जहां लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य और नाट्य कलाएं श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था की अद्भुत अनुभूति कराएंगी। इस अवसर पर महापौर गणेश शंकर केसरवानी, विधायक पूजा पाल समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े