ललितपुर पुलिस ने एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के फरार उत्तर प्रदेश हेड शबाब हुसैन की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है। झांसी मंडल के डीआईजी ने गुरुवार को यह घोषणा की। शबाब हुसैन जालौन जिले के उरई का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ में रहता है। कंपनी ने कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 10 हजार से अधिक लोगों से हजारों करोड़ रुपए जमा किए और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी की। इस मामले में ललितपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के बहराइच, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सागर, विदिशा और उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मामले दर्ज हैं। कंपनी का एमडी समीर अग्रवाल, जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम है, दुबई में छिपा हुआ है। पुलिस ने अब तक रवि तिवारी, आलोक जैन, राहुल तिवारी सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने शबाब हुसैन की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं।
