Drishyamindia

चिटफंड घोटाले के आरोपी पर 50 हजार का इनाम:दुबई में छिपा एमडी, पुलिस ने बनाई एसआईटी, फरार आरोपियों की तलाश जारी

Advertisement

ललितपुर पुलिस ने एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के फरार उत्तर प्रदेश हेड शबाब हुसैन की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी है। झांसी मंडल के डीआईजी ने गुरुवार को यह घोषणा की। शबाब हुसैन जालौन जिले के उरई का रहने वाला है और वर्तमान में लखनऊ में रहता है। कंपनी ने कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 10 हजार से अधिक लोगों से हजारों करोड़ रुपए जमा किए और फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी की। इस मामले में ललितपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के बहराइच, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सागर, विदिशा और उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मामले दर्ज हैं। कंपनी का एमडी समीर अग्रवाल, जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम है, दुबई में छिपा हुआ है। पुलिस ने अब तक रवि तिवारी, आलोक जैन, राहुल तिवारी सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने शबाब हुसैन की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े